पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती पर शीतला भवन बागुनहातु में अपनी श्रद्धांजलि दी।

सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत और हमारे पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती पर शीतला भवन बागुनहातु में अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अटलजी का जीवन अनुकरणीय है। अपने शासनकाल में उन्होंने न्युनतम सरकार और अधिकतम शासन का सूत्र दिया। इसलिए उनके कार्यप्रणाली को आज भी याद किया जाता है। आज सांसद भारतीय जनता युवा मोर्चा , जमशेदपुर महानगर के द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जाॅंच शिविर सह कम्बल वितरण समारोह में शिरकत कर रहे थे।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कि जबकि अन्य मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ताओं में अभिमन्यु सिंह चौहान, शशांक शेखर, अमित सिंह, नवजोत सिंह सोहल, कंचन दत्ता,मुकेश सिंह, प्रवीण सिंह आदि शामिल थे।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल