तार कंपनी विस्तारीकरण परियोजना के तहत जेम्को मैदान को कंपनी के अंदर लिया जा रहा

बस्ती में घूम-घूम कर बताया गया की तार कंपनी विस्तारीकरण परियोजना के तहत जेम्को मैदान को कंपनी के अंदर लिया जा रहा है या मैदान आपस के सभी बस्तियों के लगभग एक लाख की आबादी के बीच एकमात्र खेल मैदान है इसका उपयोग हम सभी बस्ती वासी सालों से प्रातः भ्रमण ,खेल- कूद यज्ञ प्रयोजन इत्यादि में करते हैं। यदि यह मैदान कंपनी के अंदर चला गया तो पूरी बस्ती के स्वास्थ्य एवं सुचारु जीवन के लिए एक बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा। बस्ती वासियों ने कई बार जाकर तार कंपनी, जम्को कंपनी को ज्ञापन के तौर पर बताया गया की अगर यह मैदान जो एक लाख की आबादी के बीच एकमात्र खेल मैदान है अगर मैदान नहीं मिले तो इसका आंदोलन सभी बस्ती वासी मिलकर करेंगे और धरना देंगे। जोर जोर से नारे लगे मैदान देना होगा देना होगा। मौके पर बस्ती के गणमान्यों लोग उपस्थित थे और उपस्थित रहेंगे।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This