रांची. झारखंड की राजधानी रांची में नशा सामग्री की तस्करी करने वालों के खिलाफ रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. दरअसल रांची पुलिस अनोखे अंदाज में ई रिक्शा पर बैठकर नशे सामग्री की तस्करी करने वाले लोगों के अड्डे पर रेड मारी है. मिली जानकारी के अनुसार रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व मे सुखदेव नगर और कोतवाली थाने की पुलिस ई रिक्शा पर सवार होकर तस्करों के ठिकाने तक पहुंची और छापेमारी की.
स छापेमारी मे पुलिस को मौके से कई नशीले पदार्थ मिले हैं. वहीं मौके से पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ा है. दरअसल इन दिनों राजधानी में हर छोटे-बड़े अपराध के पीछे नशा एक प्रमुख वजह बनी हुई है जिस वजह से रांची पुलिस ने अब नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कार्रवाई के तहत रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित विद्यानगर स्थित नशे के अड्डे पर छापेमारी कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया.
इस छापेमारी के लिए पुलिस कर्मी सादे लिबास में पहुंचे थे, ऐसे में जब तक नशे के सौदागर कुछ समझ पाते तब तक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा, ब्राउन शुगर सहित कई नशीले पदार्थ को जब्त करते हुए तस्करों को पकड़ लिया. बता दें कि पकड़े गए आरोपियों मे कुछ नशे की जद में आ चुके युवा हैं और कुछ ड्रग्स पैडलर भी हैं. इस पूरे नेक्सस को ऑपरेट करने वाले किंगपिन की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस छापेमारी मे पुलिस ने अपने वाहन का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि ई रिक्शा का इस्तेमाल किया ताकि नशे के सौदागर बचकर भाग न सके.
मामलें की जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि रांची में चल रहे नशे के अड्डों पर पुलिस की पैनी नजर है. रांची पुलिस नशे के अवैध सप्लाई चेन को डिकोड कर नशे के किंगपिन पर नकेल कसने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. राजधानी रांची को अपराध मुक्त करना है तो नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसना होगा. यही वजह है कि अब रांची पुलिस नशे की तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करती आ रही है.