इन दिनों सेलीब्रिटीज कई तरह के मिथकों को तोड़ने और सस्टेनेबल लिविंग की बातें करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी शादी की साड़ी दोबारा पहनी तो वहीं सोनम कपूर ने भी अपने कपड़ों को दोबारा रिपीट करने की बात कही. लेकिन सेलीब्रिटीज जितनी चाहें बातें कर लें, उनके फैंस अक्सर अपने-अपने चहेते सितारे के लिए लड़ने में पीछे नहीं रहते.
ऐसा ही हुआ जब उर्वशी रौतेला और जैकलीन फर्नांडीज के फैंस के बीच गोल्डन झुमके को लेकर संग्राम मचा. इतना ही नहीं, इस चक्कर में कई लोगों ने तो जैकलीन को ‘कॉपी कैट’ तक कह डाला.
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा अपनी महंगी ड्रेस और एसेसरीज के कारण चर्चा में रहती हैं. कई बार उर्वशी के महंगे पर्स और उनके लाखों के कपड़ों और जूतों की कीमत सुन फैन दंग रह जाते हैं.
हाल ही में उर्वशी को एक ऐसी खूबसूरत व डिफ्रेंट तरह की ज्वैलरी में देखा गया था जहां उनके चश्मे ने सबका ध्यान खींचा था. उर्वशी ने पिंक लेटेक्स मिडी ड्रेस में अपनी कई तस्वीरें अपलोड की थीं, जिसमें उन्होंने अपने लुक को इस ज्वैलरी के साथ पेयर किया था. इसमें उन्होंने कस्टमाइज्ड झुमके, अंगूठियां, कंगन और यहां तक कि एक बैग भी कैरी किया था.
लेकिन ठीक उसी तरह के चश्मे और गोल्डन झुमकों में अब जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आई हैं. जैकलीन रेड ड्रेस के साथ सेम ईयररिंग और गॉगल पहने नजर आ रही हैं. उर्वशी ने इस ज्वेलरी के साथ अपनी तस्वीरें एक हफ्ते पहले डाली थीं और अब जैकलीन ने भी सेम ज्वेलरी पीस कैरी किया है. हालांकि फैंस के ‘कॉपी’ करने के आरोप के बाद अब जैकलीन ने अपनी इस पोस्ट पर कमेंट करने का ऑप्शन ही हटा दिया है.
दरअसल जैकलीन इन दिनों अपनी पूरी टीम के साथ साउदी अरेबिया घूम रही हैं. साउदी अरेबिया के रेगिस्तान में उनके टीम काफी मस्तीभरे अंदाज में दिख रही हैं.
उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में तेलुगु फिल्मों ‘वाल्टेयर वीरय्या’, ‘एजेंट’, ‘ब्रो’ और ‘स्कंदा’ में नजर आई थीं. जल्द ही वह ‘दिल है ग्रे’ और ‘ब्लैक रोज़’ में एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं.