Jamshedpur : टाटानगर रेल थाना की पुलिस ने ट्रेनों से यात्रियों का सामान चुराने वाले एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को जेल भेज दिया. पकड़ा गया आरोपी अमर नायक सीतारामडेरा थाना अंतर्गत काशीडीह कुम्हारपाड़ा का रहने वाला है. इसके पास से चोरी का एक पिट्ठू बैग व एक मोबाइल बरामद हुआ है. टाटानगर जीआरपी ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदनीपुर निवासी अभिजीत आचार्या की शिकायत पर उक्त कार्रवाई की है. हालांकि आरोपी को आरपीएफ ने पहले ही पकड़ लिया था और पूछताछ के बाद जीआरपी के हवाले कर दिया था.
