TRAI का कर्मचारी बनकर युवती को लगाया फोन, मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की दी धमकी, ठग लिए 11 लाख रुपये

नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में बदमाशों ने आईटी इंजीनियर युवती को डरा धमकाकर आठ घंटे तक घर में अकेले रहने को मजबूर किया. उन्होंने युवती से कथित तौर पर 11.11 लाख रुपये भी ठग लिए. युवती ने 30 नवंबर को इसकी शिकायत साइबर थाने में की. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवती सीजा टीए सेक्टर-34 स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट में रहती है. नोएडा के सेक्टर- 36 स्थित साइबर अपराध थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पास 13 नवंबर को अंजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया (ट्राई) का कर्मचारी बताया. उसने युवती से कहा कि वह उसे धन शोधन यानी मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसा देगा.

buzz4ai

इस तरह की धमकी देकर उसने युवती को उसके घर में एक ही कमरे में 8 घंटे रहने को मजबूर कर दिया. इसके बाद उसने युवती के खाते से 11.11 लाख रुपये भी ट्रांसफर करा लिए. थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इसकी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश, खासकर नोएडा में साइबर ठगी लगातार बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए नोएडा पुलिस कई जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है.

पिछले एक साल में गिरफ्तार हो चुके 150 ठग
पिछले एक साल में पुलिस ने साइबर ठगी को लेकर करीब 150 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है. पिछले 6 महीने में नोएडा पुलिस ने 10 ऐसे फर्जी कॉल सेंटरो का भांडा फोड़ा है, जो महंगे फ्लैट्स और फार्म हाउस से संचालित हो रहे थे. इन सॉल सेंटरों के ठग विदेशों में रहने वाले लोगों को अपना शिकार बना रहे थे. विदेशी एजेंसियों ने भी इन ठगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की पुलिस को शिकायत की थी. जानकारी के मुताबिक, नोएडा की महागुन मायावुड सोसायटी में किराए पर एक फ्लैट लेकर उसमें फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था. वहीं नोएडा के सेक्टर 2 के एक मकान में भी इसी तरह फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. यहां काम करने वाले ठग अमेरिका, कनाडा और यूरोप में बैठे लोगों को बीमा पॉलिसी, हेल्थ पॉलिसी और बैंकिंग सुविधा के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे थे.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This