पोटका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चार स्थानों में चार योजनाओं के लिए विधायक संजीव सरदार ने शिलान्यास किया, इन योजनाओं के अंतर्गत चार दिवारी से लेकर भवन निर्माण किया जाएगा
चुनाव से पूर्व विधायक संजीव सरदार के द्वारा पोटका विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कई वादे किए गए थे इसी वादे के अंतर्गत पूर्वी घाघीडीह पंचायत के बेड़ाडीपा में जाहेरथान के चार दीवारी निर्माण, मध्य घाघीडीह पंचायत में धूमकुड़िया भवन का निर्माण, पश्चिम बागबेड़ा पंचायत के अंतर्गत शिव धाम कॉलोनी में पेबर्स ब्लॉक के साथ पथ निर्माण और पश्चिमी बागबेड़ा पंचायत के बागबेड़ा प्रधान टोला में धूमकुडिया भवन के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया, जहां इस शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक संजीव सरदार समेत क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे विधायक संजीव सरदार ने कहा कि क्षेत्र की जनता को हर सुविधा उपलब्ध कराना उनका मुख्य उद्देश्य है उन्होंने कहा चुनाव के समय जो वादे किए गए थे आज उसे पूरा किया जा रहा है