कपाली: विधायक सविता महतो ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया

कपाली: विधायक सविता महतो ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया

buzz4ai

चांडिल : कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या चार में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सविता महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अपने संबोधन में विधायक महतो ने लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी औऱ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के योजनाओं का लाभ सुयोग्य लोगों को लेने की अपील किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया था। जहां कपाली नगर परिषद क्षेत्र के काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कई चयनित लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण,जहाँ विधवा पेंशन सहित दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। कपाली नगर परिषद क्षेत्र में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया। इस अवसर पर कपाली नगर परिषद के पदाधिकारीगण,झामुमो नेता मोहम्मद अरशद,मोहम्मद फरीद, नौशाद खान समेत काफी संख्या में कपाली के लोग उपस्थित थे

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.