कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित गेवरा खदान में कोयला लोड ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगाने के बाद खदान में हड़कंप मच गई। जैसे-तैसे कूदकर ट्रक चालक ने अपनी जान बचाई। इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई। बताया जा रहा है कि, ट्रक में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। ट्रक के चारों ओर कोयला ही कोयला,था। अगर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंचता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।