यातायात नियम नहीं मानने वालों पर चालानी कार्रवाई के निर्देश

बिलासपुर। जिले में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी इस कदर है कि रविवार को 1.23 लाख ने ट्रैफिक नियम तोड़ा. शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर नजर रखी जा रही है. लेकिन नियम तोड़ने वालों को चालान न पहुंचने की वजह से वाहन चालक बेपरवाह बने हुए हैं. इधर अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरा सिस्टम चालू होगा और रूल्स तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई होगी.

buzz4ai

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने आईटीएमएस प्रोजेक्ट का ठेका टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड को दिया है. कंपनी को कैमरे इंस्टाल करने के साथ ही 5 वर्षों तक प्रोजेक्ट का रख रखाव करना है. संचालन के लिए ट्रैफिक पुलिस और अन्य विभाग के कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. ये आईसीसीसी बिल्डिंग में बैठकर CCTV कैमरे की मॉनिटरिंग नियमित रूप से कर रहे हैं.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.