राशन कम देने की शिकायत को लेकर भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में सीओ से मिले बांसगढ़ के ग्रामीण, डीलर पर कार्रवाई की मांग

पटमदा : पटमदा थाना क्षेत्र के लच्छीपुर पंचायत के अंतर्गत बांसगढ़ गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार (डीलर) द्वारा कार्डधारियों को कम मात्रा में राशन उपलब्ध कराने की शिकायत को लेकर बुधवार को भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में दो दर्जन कार्डधारी पटमदा सीओ सह प्रभारी एमओ चंद्रशेखर तिवारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत है कि डीलर द्वारा प्रति व्यक्ति एक या दो किलो कम अनाज वितरण किया जा रहा है। कार्डधारियों द्वारा इसका विरोध करने डीलर बताते है कि हमको गोदाम से ही कम राशन दिया गया है। इसलिए सभी को कम राशन दे रहा हुं। कार्डधारियों ने यह भी बताया कि डीलर पहले ही अंगूठा लगा लेते हैं और बाद में राशन वितरण करते हैं। राशन लेने से इंकार करने पर गालीगलौज भी करते हैं। विमल बैठा ने गरीबों का हक छिनने वाले डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ताकि अन्य डीलर भी इससे सावधान होंगे। इस दौरान मुख्य रूप से मिलन मंडल, समीर कुमार मंडल, केशरी मंडल, कृष्ण रजक, आसमान सिंह, रहिन सिंह, दशरथ सिंह, किसान मंडल, देबू सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।