झारखंड राज्य क्रिकेट के गिरते स्तर से झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारीयों को कोई सरोकार नही है : शेष नाथ पाठक

जमशेदपुर :झारखंड राज्य क्रिकेट के गिरते स्तर से झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारीयों को कोई सरोकार नही है, संघ के अधिकारीयों को क्रिकेट और क्रिकेटर्स के प्रति कोई चिन्ता फिक्र नही है, बिहार से अलग होने के बाद झारखंड राज्य क्रिकेट संघ का उदय हुआ तबसे लेकर आज तक जमशेदपुर के राजेश वर्मा संघ प्रबंधक के रूप मे विराजमान रहे और जमशेदपुर के खेवनहार बने!
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के संरक्षक अधिकारी कंट्री क्रिकेट क्लब चुनाव में तन मन धन से लगे हुए है और झारखंड अंडर 19 क्रिकेट टीम एकदिवसीय 6 मैचो में से 5 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा और आज कूचबिहार ट्रॉफी में मात्र 53 रन के अंदर सिमट गया, अंडर 19 टीम ओवर ऐज, पैसो का लेन-देन के कारण अंतिम समय पर टीम का घोषणा का देन है!
जमशेदपुर क्रिकेट के खेवनहार राजेश वर्मा सत्ता सुख में इतने लिन हो गए की अपने तो दिन-दुनी रात चौगुनी तरक्की करते गए और जमशेदपुर का क्रिकेट स्तर गिराता गया, जमशेदपुर क्रिकेट लीग मैच का आजतक खिलाड़ीओ का रजिस्ट्रेशन नही हुआ तो मैच कब आरंभ होगा ये यक्ष प्रश्न है!
एकीकृत बिहार झारखंड में जमशेदपुर स्कूल क्रिकेट लीग से राज्य स्तर के खिलाड़ी निकलते थे, ऑफिस लीग तो अब T20 क्रिकेट तक सिमित होकर रह गया है!

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।