संभव संस्था ने लायंस क्लब भारत और फेमिना के साथ मिलकर छठ व्रतियों के बीच बांटा पूजा सामग्री
जमशेदपुर 17 नवंबर – छठ महापर्व के शुभ अवसर पर संभव संस्था ने लायंस क्लब भारत और फेमिना के साथ मिलकर भुइयाडीह बस्ती के सामुदायिक भवन में जरूरतमंद 35 छठ व्रतियों के बीच छठ पूजा सामग्री सूप, लौकी, गमछा गन्ना,नारियल इत्यादि का वितरण किया। इस अवसर पर संभव के मुख्य संरक्षक सह भारत क्लब के अध्यक्ष श्री भरत सिंह ने लोगों को छठ पूजा की महत्वता व विशेषता बताया तथा लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी। फिर संभव संस्था की अध्यक्ष सह लायंस क्लब की डिप्टी कैबिनेट सेक्रेटरी श्रीमती सारिका सिंह जी ने भी बस्तीवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद संस्था के सभी सदस्यों लायंस क्लब फेमिना की अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा रुंगटा, ZC डॉ मंजू रानी सिंह, VP अंजुला सिंह, VP पी पुष्पलता, आभा रुंगटा, आयुष्मान सिंह, पूजा रानी, राजेश सिंह, अमन के द्वारा 35 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया।
