अमिताभ से लेकर आडवाणी तक और मुलायम से लेकर ठाकरे तक,सुब्रत रॉय ने अपने दोनों लड़कों की शादी में पूरे देश का VVIP इकट्ठा किया था 2004 में पाँच सौ करोड़ की ये शादी सबसे महँगी मानी गयी थी । और आज क़रीब दो दिन इंतज़ार करने के बाद उनकी चिता में पौत्र ने मुखाग्नि दी । विदेश में बैठे दोनों बेटों ने पिता की मृत्यु पर पहुँचने में असमर्थता जता दी यही दुनिया है बे सहारा
