जमशेदपुर : श्री श्री काली पूजा के पावन अवसर पर दिनाक 16 नवम्बर 2023 को पूर्वी सिंघभूम के संसद विधुत वरन महतो और भारतीय जनता पार्टी अनसूचित जनजाति के प्रदेश मिडिया प्रभारी राम सिंह मुंडा और प्रदेश के सभी राजनैतिक दलो और सामाजिक संघटन के लोगो और साथ में पूर्व मुखिया प्रकाश सैंडिल , सुमित शर्मा , काजू सैंडिल , लाल्टू चन्द्रा, ने केन्दीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी के निवास स्थान घोड़ाबांधा में काली पूजा का महाप्रसाद (भोग ) ग्रहण किया ।
