बिरसानगर में जेल फटाके की फटाके के बारूद से बच्चे का जला चेहरा भाजपा नेता बिमल बैठा ने बच्चे को तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया साथ ही तूरंत इलाज़ करवाया

बाल दिवस के दिन ।।
बिरसानगर में जेल फटाके की फटाके के बारूद से बच्चे का जला चेहरा भाजपा नेता बिमल बैठा ने बच्चे को तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया साथ ही तूरंत इलाज़ करवाया

buzz4ai

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत
वन बी के रहने वाले दो बच्चों के चेहरे पटाखे की बारुद से जल गये और वह बुरी तरह से घायल हुए इन बच्चों को भाजपा नेता विमल बैठा जी के द्वारा एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया बेहतर इलाज के लिए एमजीएम प्रशासन से निवेदन किया ।।

घटना जहां घर पर बाहर बच्चें जले पटाखे की बीरुद निकालकर जलाने का पर्याश कर रहे थे. तभी विस्फोर्ट हुआ और दोनों बच्चें के चेहरे जल गये. घायल बच्चों का नाम प्रेम कर्मकार उम्र (10) वर्ष और अभय सिंह परिजन . वहीं दूसरा बच्चा का उपचार घर पर ही हुआ है. बच्चे के परिजन ने बताया कि बच्चा घायल जले पटाखे की बारुद निकालकर जलाने से हुआ है.
कर्मकार है. वहीं एक बच्चा अधिक जला था जिसेगौरतलब है कि अब तक जमशेदपुर में अलग अलग
घटनाओं में पटाखा से अब तक एक दर्जन से अधिक
लोग झुलस गये है. इसमें चार बच्चा गंभीर रुप से
झुलसा है, जिसका इलाज एमजीएम के इमजेंसी और
बर्न यूनिट में चल रहा है. इसमें सरायकेला का 7 वर्षीय
समीर, न्यू बाराद्वारा का 11 वर्षीय सारिक, भालूबासा
का 11 वर्षीय जयचंद और आयुष ठाकुर शामिल है.

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता