पुलिस का चेकिंग अभियान जारी

अंबिकापुर। सरगुजा रेंज में वीवीआईपी प्रवास से पहले पुलिस द्वारा सघन सुरक्षा जांच की जा रही है। वीवीआईपी प्रवास से पूर्व पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक थाना स्तर पर होटल, लाज, ढाबा, धर्मशाला को लगातार चेक कर संदिग्धों की धरपकड़ कर जिले में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना प्रभारियों को सजग एवं सतर्क रहकर लगातार सघन जांच करने हेतु निर्देशित किया गया है।

buzz4ai

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर होटल, लॉज, ढाबा एवं धर्मशाला चेक किये जा रहे हैं एवं जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक थाना स्तर पर वाहनों की कड़ी जांच कर प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु संदिग्धो पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले में अतिरिक्त बल के रूप में क्यूआरटी दस्ते को तैनात कर किसी भी प्रकार की क़ानून व्यवस्था मे तत्काल मौक़े पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, एवं शहर के सभी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को अपने अपने थाना क्षेत्रों में लगातार गश्त कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही सघन चेकिंग अभियान के दौरान चौक-चौराहों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।