श्री राणी सती सत्संग समिति टाटानगर का 24 वां मंगसीर नवमी महोत्सव 4 एवं 5 दिसम्बर को

दिनांक 07.11.2023 को श्री राणीसती सत्संग समिति, जमशेदपुर की आम सभा श्री राणीसती मंदिर जुगसलाई के प्रांगण मे सम्पन्न हुई। यह सभा 5 एवं 6 दिसम्बर को 24वे श्री मंगसिर नवमी महोत्सव के आयोजन हेतु बुलाई गयी थी। सभा में विस्तारित रूप से 24वे महोत्सव की तैयारी की चर्चा की गयी समिति के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल (रिंगसिया) ने बताया की ये बड़े ही सौभाग्य की बात है कि जमशेदपुर की धरती पर पहली बार दादी भागवत का आयोजन होने जा रहा है।

buzz4ai

24वे श्री मंगसिर नवमी महोत्सव में दो दिनों के कार्यक्रम होंगे। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी कलश शोभा यात्रा एवं सामूहिक मंगल पाठ का आयोजन होगा, परंतु इस वर्ष का विशेष कार्यक्रम ” दादी भागवत ” होगा जो की जमशेदपुर की धरती पर पहली बार होने जा रहा है। महोत्सव के पहले चरण यानि 5 दिसम्बर मंगलवार को प्रातः 8 बजे कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा श्री राणीसती मंदिर जुगसलाई से प्रारम्भ होकर जुगसलाई का भ्रमण करते हुए मंदिर में वापिस जाएगी । इसी दिन दोपहर 2:30 बजे से दादी भागवत का आयोजन होगा जो इस महोत्सव का विशेष आकर्षण भी होगा। दादी भागवत वाचने के लिए मुंबई के परम दादी भक्त एवं सुप्रसिद्ध भागवत वाचक श्री सुदर्शन कुमार पधार रहे हैं। उनके मुखवृन्द से दादी जी का गुणगान एवं उनके जीवन की व्याख्या, नृत्य नाटिका के साथ एक अथभूत एवं दादीमय वातावरण अर्जन करेगी। दादी भागवत में 13 जजमानों द्वारा दादीजी की पूजा अर्चना की जायेगी। यह कार्यक्रम रंगलाल मैरिज हाउस डी कोस्टा रोड जुगसलाई मे होगा। इसी दिन भागवत के पश्चात सामूहिक भंडारा की भी व्यवस्था रहेगी।

महोत्सव के दूसरे दिन महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ किया जाएगा। यह पाठ 6 दिसम्बर बुधवार को दोपहर . 12:30 बजे से रंगलाल मैरिज हाउस डी कोस्टा रोड जुगसलाई मे होगा I मंगल पाठ का वाचन भागलपुर की सुप्रसिद्ध कलाकार सुश्री दीया शर्मा द्वारा किया जाएगा। मंगल पाठ के दौरान समिति की महिलाओं एवं बच्चो द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जायेगी। मंगल पाठ के पश्चात सभी महिलाओं के लिए दादी जी की रसोई की व्यवस्था रहेगी

आज महोत्सव के प्रचार प्रसार के लिए एक पोस्टर और बैनर का वीमोचन किया गया। श्री अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता मे 24वे श्री मगसीर नवमी महोत्सव के पोस्टर एवं बैनर का वीमोचन श्री राणीसती मंदिर जुगसलाई के प्रांगण्ड में किया गया I

कलश शोभा यात्रा एवं मंगल पाठ कूपन लेने हेतु इच्छुक महिलाये समिति के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकती। है।

आज की सभा में निम्न सदस्यों की उपस्थिती काफी सराहनीय रही। सभा के सदस्य श्री अनिल अग्रवाल, कमल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुधीर शर्मा, बैजनाथ शर्मा, मनीष केडिया, जगदीश शर्मा, राजेश कसेरा, संजय कसेरा, राजेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, दिलीप रिंगसिया, पारस अग्रवाल, राजीव केडिया, अंशुल रिंगसिया, अनिल खंडेलवाल, मनोज शर्मा, अवतार सिंह, दीपक गोयल, निर्मल पटवारी, दिलीप केडिया, संजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, गिरधारी झुनझुनवाला, बिमलेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, गोविंद भरद्वाज, अश्विनी अग्रवाल, महेंद्र शर्मा, कैलाश शर्मा, शिव रिंगसिया, अमन बागरी, मनोज अग्रवाल आदि।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This