खूंटी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय स्थित तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अनाथ, दिव्यांग और शिल्प कला में अभ्यासरत बच्चों से मिलने आइआरबी की कमांडेंट इमेल्डा एक्का सोमवार को तीरंदाजी केंद्र पहुंची और उनकी हौसला आफजाई की। भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी ने अपने जीवन की कठिन परिस्थितियों और अनुभवों को बच्चों के साथ साझा किया।
उन्होंने कहा कि अनुशासन और निरंतर अभ्यास जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। बच्चों के साथ उन्होने भी टारगेट पर निशाना साधकर बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित किया। तीरंदाजी प्रशिक्षक दानीश अंसारी और आशीष कुमार ने खेल की गतिविधियों और खिलाडियों का अतिथि से परिचय कराया। सम्मान स्वरूप बच्चों द्वारा बनाई गई सोहराई पेंटिंग भेंट की।