वृद्धा पर भालू ने हमला कर किया घायल

रांची: गोमला में जंगली भालू के हमले का मामला सामने आया है. गोमला जिले के बारनो प्रखंड के करतंगा गांव में एक वृद्ध महिला पर जंगली भालू ने दूसरी बार हमला किया. जिससे वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरनो में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया गया

buzz4ai

डेढ़ साल पहले एक वृद्धा पर जंगली भालू ने हमला कर दिया था।
दरअसल, कलातंगा गांव में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला बोदानी उरेन पर पिछले सोमवार (6 नवंबर) को कलातंगा जंगल में एक जंगली भालू ने हमला कर दिया था। बता दें कि वृद्ध बोदानी महिला उलाइन सोमवार की सुबह अपनी बकरियों को चराने के लिए जंगल में गयी थी. इसी दौरान जंगल से एक जंगली भालू निकला और उस पर हमला कर दिया. परिणामस्वरूप, बुडोनी गंभीर रूप से घायल हो गया।

भालू के हमले की चीख सुनकर उसी गांव की एक अन्य महिला वहां पहुंची और भालू को डंडे से मारकर वहां से भगाया। घटना की सूचना पाकर पंचायत अध्यक्ष सुकेश उरांव घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बुजुर्ग महिला को अपने निजी वाहन से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरनो ले गये. चिकित्सकीय देखरेख में इलाज कराएं। वहीं, परिजनों ने बताया कि बुडोनी को जंगली भालू के पंजे से हाथ और जांघ में चोट लगी है. डेढ़ साल पहले बुदोनी पर जंगली भालू ने हमला कर घायल कर दिया था। यह दूसरी बार है जब किसी भालू ने बुडोनी भालू को अपने पंजों से घायल किया है।

मुआवजे की मांग कर रहे हैं परिजन

 

इधर, बसिया वन विभाग के प्रमुख वन पदाधिकारी लिबानुस कुलु ने कहा कि वन विभाग को सूचना मिली कि कलाटंगा गांव में एक वृद्ध महिला को जंगली भालू ने घायल कर दिया है. वन विभाग बुजुर्ग माहिका के चिकित्सा खर्च की प्रतिपूर्ति करता है।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।