दो बहनों को आपस में हुआ प्यार, थाने में जमकर हंगामा, देखें वीडियो

पटना: बिहार की राजधानी पटना में प्यार होने के बाद दो बहनों ने एक-दूसरे से शादी रचा ली जिसके बाद परिवार में बवाल मच गया. सुरक्षा की गुहार लगाने जब दोनों युवती थाने पहुंची तो वहां परिजन भी आ गए और घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. अंत में दोनों युवतियों को वहीं छोड़कर परिवार वाले नाराज होकर चले गए.

buzz4ai

दरअसल मूलतौर पर सिवान की रहने वाली दो युवतियां तराना खातून और रोशनी खातून पटना में किराये के मकान में रहती हैं. दोनों को एक-दूजे से प्यार हो गया जिसके बाद उन्होंने शादी रचा ली. परिवार की तरफ से इस रिश्ते को मानने से इनकार करने के बाद दोनों युवतियां महिला थाने पहुंची और आवेदन देकर परिवार के खिलाफ सुरक्षा की गुहार लगाने लगी.

उनका साफ कहना था कि हम दोनों ने शादी कर ली है और अब साथ में रहेंगे लेकिन दोनों के माता-पिता इस बात पर राजी नहीं थे, दोनों के परिजन उन्हें काफी देर तक समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों लड़कियां माता-पिता के साथ जाने को राजी नहीं थीं. इसके बाद घंटों तक महिला थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. थक हारकर दोनों युवती के परिजन उन्हें थाने में ही छोड़कर चलते बने.

रिपोर्ट के मुताबिक समलैंगिक शादी करने वाली दोनों युवती सिवान की रहने वाली हैं और पटना में किराए के मकान में रहती हैं. दोनों लड़कियां आपस में रिश्तेदार हैं. इन्होंने सिवान पुलिस समेत पटना में भी थाने पहुंचकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई.

वहीं इस मामले को लेकर महिला थाने के पुलिस अधिकारी रामानुज राम ने बताया कि तराना खातून और रोशनी खातून नाम की दो लड़कियों ने महिला थाना में एक लिखित आवेदन देकर सुरक्षा मांगी है.

अधिकारी ने बताया कि दोनों लड़कियों ने उन्हें जानकारी दी कि वो समलैंगिक मित्र हैं और साथ रहना चाहती हैं. उन्हें परिवार से सुरक्षा प्रदान की जाए. पुलिस अधिकारी रामानुज राम ने आगे कहा, थाने में बुलाकर दोनों की काउंसलिंग की गई लेकिन दोनों ने कहा कि वो बालिग हैं. उन्होंने माता-पिता के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों को पी आर बॉन्ड भरने को कहा गया है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This