भवन निर्माण के लिए जमीन मुहैया कराने को सौंडिक कल्याण परिषद ने डी सी लो ज्ञापन सौंपा

जमशेदपुर, ६ नवम्बर: सौंडिक कल्याण परिषद के भवन निर्माण हेतु समाज के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त की अनुपस्थिती में प्रभारी पदाधिकारी नेहा संजना खलखो, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में शहरी क्षेत्र में उपयुक्त स्थल पर भूमि आबंटन करने का आग्रह किया गया है।

buzz4ai

प्रभारी पदाधिकारी ने आश्वाशन दिया कि उपायुक्त के रांची से लौटने के बाद जानकारी देकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा व प्रगति की जानकारी भेज दी जायेगी।

सौंडिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष शशि नाथ साहा ने बताया कि सौंडिक (सूडी) जाति के लोगों की संख्या कुल आबादी का २० प्रतिशत से अधिक है। जमीन नहीं रहने के कारण भवन निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। समाज के लोगो ने आश्वाशन दिया है कि जमीन मिलने पर भवन का निर्माण करा लेंगे। समाज की ओर से शहर के जन प्रतिनिधियों को भी ज्ञापन सौंप कर जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है।

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष शशिनाथ साहा के अलावा शैलेश कुमार, आदित्यपुर, रविंद्र नाथ साहा, शैलेश प्रसाद, राजेश प्रसाद, जयपाल भगत ” सोनू’, विनय भूषण, अजय कुमार, गुड्डू, राजकुमार प्रसाद, अन्य पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य शामिल थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This