Bigg Boss 17: विक्की-अंकिता और नील-ऐश्वर्या के बीच हुई लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल

बिग बॉस 17 के घर में विक्की जैन-अंकिता लोखंडे और नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा ने एंट्री ली थी तो उनके बीच काफी याराना देखने को मिला था. दोनों कपल एक-दूसरे को पहले से जानते थे और स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग शेयर करते थे. लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, उनके बीच दूरियां बढ़ने लगी है.

buzz4ai

शो का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें दिखाया गया कि विक्की-अंकिता और नील-ऐश्वर्या के बीच भयंकर झगड़ा हो रहा है. विक्की कहते हैं कि मुझे क्यों नॉमिनेट किया? उनके इस सवाल पर ऐश्वर्या कहती हैं आप अपना देखो. वहीं अंकिता कहती हैं कि मैं तो ऐश्वर्या के साथ अच्छी थी, तो मेरे साथ क्यों झूठा दिखावा किया. इसके बाद नील और अंकिता के बीच लड़ाई तेज हो जाती है. दोनों एक-दूसरे से कहते हैं कि तुम्हें समझ में नहीं आ रहा है.

नील को आया गुस्सा

इसके बाद नील को बहुत गुस्सा आता है. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. फिर ऐश्वर्या अंकिता को चुड़ैल कहती हैं. तो अंकिता कहती हैं कि तुम चुड़ैल हो. विक्की भी ऐश्वर्या चुड़ैल कहते है. ऐश्वर्या भी बहुत गुस्से में दिखती हैं तो नील उन्हें शांत कराने उनके पास जाते हैं.

कैप्शन में लिखा खास

कलर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- घर में हो गई दोनों कपल्स के बीच फाइट, क्या सुलझ पाएगा इनका मामला? अब दर्शकों को इंतजार है कि ये झगड़ा कब खत्म होगा और कहां तक जाएगा. बता दें कि शो में विक्की-अंकिता और नील-ऐश्वर्या के अलावा ईशा मालवीय, समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार शो में हाई लाइट हो रहे हैं.

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।