एल्विश यादव : एल्विश यादव का नाम विवादों में आ चूका है . एल्विश यादव जहरीलों सांपों के जहर की अवैध सप्लाई को लेकर विवादों में आये है.यूट्यूबर एल्विश यादव बिग बॉग ओटीटी के 2 विनर रह चुके है। नोएडा पुलिस के मुताबिक उन्हें एक रेव पार्टी की खबर मिली थी जिसमें जहरीले सांपों के जहर से नशा किया जाना था। इस रेव पार्टी के पीछे एल्विश यादव का नाम आया जिसके बाद एल्विश यादव से इस मामले में पूछताछ की गयी। इस मामले से नाराज एल्विश यादव ने मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात है।
नोएडा सांप तस्करी मामले में पुलिस ने एक गिरोह को पकड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने 9 सांप और बोतलों में भारी मात्रा में सांप का जहर भी बरामद किया. इसके बाद यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम भी सामने आया. लेकिन खुद एल्विश ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हर आरोप बेबुनियाद और झूठा है. वे खुद भी जांच में सहयोग करेंगे ताकि सच्चाई सामने आये.अब एल्विश यादव का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह उनकी छवि खराब करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. वीडियो में वह कहता है, “उसे सांप के सिर वाला, विक्रेता और एक गिरोह का हिस्सा बताया जा रहा है।” जिन लोगों ने मुझ पर कीचड़ उछाला, उन्हें मैं माफ नहीं करूंगा. मैं मानहानि का मुकदमा करूंगा. मैं अपनी छवि खराब करने वाले किसी को भी नहीं बख्शूंगा।’ मैं खुद पुलिस जांच के सभी तथ्य आपके साथ साझा करूंगा ताकि आप देख सकें कि सच्चाई क्या है। लेकिन अनावश्यक आरोप लगाने वालों को मैं बख्शूंगा नहीं.
महाराष्ट्र की राजनीति में एल्विश यादव का भी जिक्र हो रहा है. कुछ समय पहले एल्विश यादव सीएम एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे और आरती करते नजर आए. अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति रेव पार्टी करता है और ड्रग माफिया है, वह सीएम के घर जाता है. मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी कैसे नहीं हुई?