लालबाग मैदान जगदलपुर में राहुल गांधी चुनावी सभा को कर रहे संबोधित

जगदलपुर। लालबाग मैदान जगदलपुर में राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है. इस सभा में सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे है. वहां रवाना होने से पहले महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि , “इसका मतलब है कि बीजेपी डरती है और मुझ पर आरोप लगाकर मेरी छवि खराब करना चाहती है… (बीजेपी) हिमंत बिस्वा सरमा पर आरोप लगाती थी और अजीत पवार। वे जांच भी कराते हैं। लेकिन जब वे आपकी पार्टी में शामिल होते हैं।

buzz4ai

वही रायपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, “उनका काम ही है लोगों को डराना, लोगों को फंसाना और कार्यकर्ताओं का मनोबल कम करना। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोई डरने वाले वोटर और नेता नहीं हैं। आज जो वे लोग जो कर रहे हैं कल वे इसका भुगतान करेंगे।”

भूपेश बघेल को महादेव ऐप प्रमोटर्स (Mahadev App promoters) द्वारा 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने के ED के दावे पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, “जब सारे हथकंडे फेल हो जाते हैं तो ये(भाजपा) इस तरह की बातों पर आ जाती है। हमें पहले से ही लग रहा था कि ये केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे, जो की हो रहा है, लेकिन हमें अपने काम पर विश्वास है। भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और पूरे मंत्रिमंडल ने काम किया है… छत्तीसगढ़िया लोग (Chhattisgarh people) हम पर, कांग्रेस सरकार और हमारे नेताओं पर पूरा भरोसा रखते हैं। ये भरोसे की सरकार है।”

Leave a Comment

Recent Post

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।