राजस्थान : उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी को गिरफ्तार कर लिया जो की 7 माह से फरार थे गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. फिर जेल भेजा गया थाना अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि आरोपी गणपत लाल पिता तुलसीराम निवासी खाम, मादड़ी घासा को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी 7 महीने तक पुलिस से बचते हुए इधर-उधर छिपता रहा. पुलिस ने लगातार सर्चिंग करते हुए आरोपी को पकड़ लिया. थानाधिकारी राजावत ने बताया कि प्रार्थी हर्षल पिता भानुकुमारजी निवासी कपासन हाल प्रतापनगर ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि वह विद्यापीठ कॉलेज में एमसीए की पढ़ाई कर रहा है। 29 मार्च 2023 की रात 10 बजे उसने अपनी बाइक घर के नीचे खड़ी की थी.
सुबह जब उठे तो देखा कि बाइक वहां से गायब है. मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की लेकिन आरोपी का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी करती रही. आखिरकार 7 महीने बाद आरोपी पकड़ा गया.