दीपावली के अवसर पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी उच्च क्वालिटी की मिठाई बिल्कुल लागत मूल्य पर समाज को उपलब्ध करा रही है।

जमशेदपुर 4 नवंबर, शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्था श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत दीपो के महापर्व दीपावली के अवसर पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी उच्च क्वालिटी की मिठाई बिल्कुल लागत मूल्य पर समाज को उपलब्ध करा रही है। उद्देश्य सिर्फ समाज के अंतिम व्यक्ति तक दीपावली की रोशनी हर घर तक पहुँचे। इसी लक्ष्य को आत्मसात करते हुए कार्य किये जा रहे है। भक्त मंडल की पूरी टीम सेवा भावना के तहत सस्ती और अच्छी मिठाई न घाटा न मुनाफा की तर्ज पर काजू बर्फी 600 प्रति किलो सहित लडडू, दिलखुसार, भुजिया, सुवाली, निमकी काफी कम दर पर समाज को उपलब्ध कराएगी। मिठाई निर्माण का कार्य शीतला भवन भालूदासा में किया जा रहा है। पूरे शहर में 15 से भी ज्यादा बुकिंग केंद्र बनाए गए है। जहाँ अपनी जरूरत के हिसाब से आम लोग बुकिंग करा सकते है। मिठाई की डिलवरी 10 तारीख को सुबह 9 से 11 बजे तक शीतला भवन से लेना होगा। काजू बर्फी बनाने के लिए कोलकोता से विशेष कारीगरों को बुलाया गया है। मंडल के अध्यक्ष मुरारी अग्रवाल और सचिव बजरंग केवलका को क्वालिटी की निगरानी जबकि राजू खंडेलवाल पैकिंग का कार्य देखेंगे। बुकिंग का कार्य बिमल अग्रवाल तथा अरुण अग्रवाल के जिम्मे होगा। मिठाई स्थल का कार्य रमेश विश्कर्मा तथा शर्मा जी देखगे। भक्त मंडल के संयोजक पवन अग्रवाल के अनुसार हर गरीब परिवार तक दीपावली का प्रकाश पहुँचे इसके निमित पाच सौ जरूरतमंद परिवार को मिठाई, पटाका तथा दीप उपलब्ध कराएगी ताकि उन गरीब परिवार भी उत्साह उमंग के साथ दीपावली मनाए 5 नवंबर को विधिवत भट्टी पूजन के साथ कार्य की शुभारंभ होगी।

buzz4ai

बुकिंग स्थल :- 1. सीतला अवन आलुभाषा, 2. गजानंद स्टोर साकची 3. गणेश भण्डार साकची, 4. बालाजी मेडिकल आलुभाषा 5. मानीराम अग्रवाल सीतारामडेरा 6. महाबीर स्टोर मानगो 7. संतोष स्टील कदमा बाज़ार 8. प्रभात स्टीम गोलमुरी बाजार 9 बजरंग डायगनोस्टिक कागलनगर सोनारी 10. गुप्ता क्लॉथ स्टोर बारीडीह 11. बसंत अग्रवाल सिद्धगोड़ा 12. राजस्थान स्टोर टेल्को आजाद मार्केट ।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।