किसान ने 3 हजार खर्च कर साइकिल से बना दिया हल

बिहार के एक किसान ने देशी जुगाड़ कर हल बना लिया है. युवक के इस आइडिया उसे देशभर में लोकप्रिय बना दिया है. सहरसा के रहने वाले इस किसान ने इसे बनाने में केवल 3 हजार खर्च किया है. वह सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर में रहते हैं और उनका नाम दिनेश यादव है. उनके इस जुगाड़ के बाद बाकी लोग भी उनके आइडिया की नकल कर रहे हैं.

buzz4ai

इस जुगाड़ की वजह से उनको खेत जुतवाने के लिए किसी ट्रैक्टर वाले के पास नहीं जाना होता है. हालांकि, उनका ये जुगाड़ उनकी मजबूरी में तैयार हुआ.चलिए आपको पूरी बात बताते हैं.

दिनेश के पास छोटे-छोटे खेत हैं. ये खेत 2 से लेकर 7 कट्ठे तक के हैं. जैसा की आपको पता है इसकी जुताई के लिए ट्रैक्टर की जरुरत होती है. इसके लिए उनको बार-बार ट्रैक्टर मालिक के पास जाना पड़ता था.

छोटा खेत होने की वजह से कोई भी ट्रैक्टर वाला उनके खेत की जुताई के लिए तैयार नहीं होता था. कई ट्रैक्टर मालिकों को मनाने के बाद भी वे लोग नहीं माने. एक दिन उन्हें घर में पापा के द्वारा खरीदे गए हल फाड़ी दिखी.

हल फाड़ी को देख उन्हें हल बनाने का आइडिया आया. उन्होंने साइकिल की मदद से इसे तैयार किया. वो इसके लिए साइकिल का चक्का, हैंडल जैसी चीजों को बाजार से खरीद लाएं. फिर मैकेनिक की मदद से हल बना दिया. ये हल अब ट्रैक्टर से भी अच्छे तरीके से खेत की जुताई कर रहा है.

इस जुगाड़ वाले हल की मदद से दो घंटे में ही 4-5 कट्ठा खेत तैयार हो जाता है. हल खींचने के लिए बल लगाना होता है. हालांकि, इससे उनकी एक्सरसाइज भी हो जाती है.

 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This