डंूगरपुर। /33/11 केवी जीएसएस पर आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते जीएसएस से निकलने वाले सभी फीडर जैसे कि नया रामपुर, साबली, पुराना रामपुर, वागदरी व फैक्ट्री से संबंधित गांवों की विद्युत आपूर्ति 3 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बांधित रहेगी। यह जानकारी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, डंूगरपुर के सहायक अभियंता ने दी।
—000—
पादरडी जीएसएस से निकलने वाले फीडर की आज रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद
डंूगरपुर, 2 नवम्बर/पादरडी जीएसएस से निकलने वाले घुघरा फीडर की विद्युत आपूर्ति 3 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बांधित रहेगी। यह जानकारी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, डंूगरपुर के सहायक अभियंता ने दी।