सेना का अधिकारी बन उड़ाया पैसा ।

सेना का अधिकारी बन उड़ाया पैसा ।
मानगो कुंवर बस्ती निवासी ईंट व्यापारी राणा प्रताप सिंह को सेना का उच्च अधिकारी बनकर फोन कर सोनारी मिलिट्री कैंप में ईट सप्लाई करने का ऑडर देने की बात कह कर झांसे में लेकर साइबर अपराधियों ने राणा प्रताप सिंह के अकाउंट से पूरा पैसा ही गायब कर दिया। राणा को झांसे में लेकर विश्वास दिलाने हेतु कहा गया कि आप उच्चतम क्वालिटी का एक गाड़ी ईंट सोनारी के मिलिट्री कैंप पर भेजने को कहते हुए बिल प्रोसेस एवं ऑर्डर देने हेतु 12500 रु जमा कराने को कहा। मिलिट्री कैंप में ईंट भेजने से पहले राणा सिंह के द्वारा दिए गए अकाउंट में 12500 रुपए जमा कर दिया गया। कुछ ही मिनट में राणा सिंह के अकाउंट में शेष पड़े लगभग ₹30000 अपने आप कट गए। राणा सिंह भौचक हो गए और गाड़ी वाले से संपर्क किया तो गाड़ी वाले ने कहा कि हम लोग सोनारी हवाई अड्डे के पास खड़े हैं कोई भी हमसे संपर्क नहीं कर रहा है जो नंबर दिया गया था वह नंबर बंद हो चुका है । राणा सिंह को समझ में आ गया कि उनके साथ साइबर अपराधियों ने छल कर लिया है । राणा सिंह ने मामले की शिकायत साइबर थाने के साथ साथ मानगो थाना में किया। मौके में राणा सिंह के साथ भाजपा नेता विकास सिंह एवं प्रभात कुमार शिकायत करने पहुंचे थे ।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This