रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (31 अक्टूबर) को पलामू में दिवाली से पहले उपहार के रूप में 5 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. बता दें, कुल 5132 युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया. प्रमंडल के तीनों जिलों के युवाओं को ऑफर लेटर मिला. जिसमें गढ़वा, लातेहार और पलामू के 4,591 पुरूषों और 541 महिलाओं को ऑफर लेटर बांटा गया. सामान्य वर्ग के 1,339, पिछड़ा वर्ग के 1,725 एससी 1, 204 और एसटी वर्ग के 864 अभ्यर्थी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, नौकरी पाने वालों में 90 फीसदी स्थानीय युवा शामिल है. पलामू दौरे के दौरान सीएम प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण समारोह में सभा को संबोधित भी किया.
सीएम दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पलामू दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. इसकी तैयारी को लेकर पलामू के उपायुक्त की देखरेख में कई उपसमितियों का गठन किया गया है. साथ ही सीएम हेमंत के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए तीन हजार पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
विशेष सुरक्षा को लेकर रांची से एक्सपर्ट की टीम पलामू पहुंच चुकी है. बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड भी सक्रिय रहेंगे. पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन ने पुलिस लाइन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.