नगर परिषद की ओर से छठ घाटों साफ-सफाई प्रारंभ

लखीसराय। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर नगर सभापति अरविंद पासवान एवं उपसभापति शिव शंकर राम की संयुक्त देखरेख में नगर प्रशासक की ओर से छठ घाटों का निरीक्षण एवं साफ सफाई के कार्य प्रारंभ कर दिये गये हैं। इस बीच बीते मंगलवार से नगर उपसभापति शिव शंकर राम की निरीक्षण के बाद किऊल नदी स्थित विद्यापीठ छठ घाटों की साफ-सफाई एवं समतलीकरण कार्य जेसीबी मशीन एवं पोपलिन से शुरू कर दिया गया। नगर परिषद

buzz4ai

उपसभापति शिव शंकर राम ने बताया कि किउल नदी में कुल 25 छठ घाटों को छठ पूजा के पूर्व चुस्त दुरुस्त कर दिया जाएगा । ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार कठिनाई नहीं हो। जिसके शहर के विधापीठ चौक से लाली पहाड़ी तक छठ घाट पर साफ-साफ के कार्य नगर परिषद की ओर से कराए जाएंगे। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार एवं सफाई इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार रावत की देखरेख में नगर परिषद के कर्मी युद्ध स्तर पर अहले सुबह से देर शाम तक सफाई के कार्य को करना शुरू कर दिए हैं। नगर परिषद के उपसभापति शिव शंकर राम ने लोगों से अपील किया कि छठ घाटों को साफ- सफाई रखने में सहयोग करें एवं छठ घाटों पर गंदगी न फैलाएं।

आगे नगर उपसभापति शिव शंकर राम ने बताया की छठ घाट साफ सफाई के दौरान खासकर खतरनाक घाटों पर लाल झंडा,बांस से वेरीकेटिंग एवं बड़े नाव भी लगाए जाएंगे । उन्होंने तमाम छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं से खासकर ज्यादा पानी वाले खतरनाक छठ घाटों पर सतर्कतापूर्वक छठ पूजा के अर्ध्य देने की अपील की है। विदित हो कि तथाकथित बालू माफियाओं की ओर से किउल नदी में बालू उत्खनन के दौरान नियम के विपरीत जहां -तहां 20 से 25 फीट तक बालू खुदाई के कार्य कर दिए गए हैं । जिससे छठ व्रत के दौरान छठ व्रतियों को छठ महापर्व का अर्घ्य देने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This