जमशेदपुर (झारखण्ड) मानगो आजादनगर स्थित मदरसा रहीमिया मे समाजिक संस्था सुंदरम् के 16वें वर्षगांठ पर नि:शुल्क सेवा एवं नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें जमशेदपुर सुप्रसिद्ध नेत्रालय हॉस्पिटल संजीव नेत्रालय के नेत्र विशेषज्ञ द्वारा 90 से अधिक कैंप में आए महिला- पुरुष एवं बच्चों का नि:शुल्क जाँच कर डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया तथा नि:शुल्क सेवा के रूप मे 60 परिवारो का राशन कार्ड, 57 लोगो का आयुषमान कार्ड, 24 युवाओ का नया वोटर कार्ड का आवेदन लिया गया।
शिविर मे मुख्यातिथि के रूप मे कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में हाफिज अब्दुल जब्बार, विशेष आमंत्रण अतिथि के रूप में आजाद नगर महिला नेत्री फातिमा साहीन, अनवर हयात उपस्थित रहे।
सिविल का नेतृत्व सुंदरम संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद ताजदार आलम, मंच संचालन प्रेम दिक्षित तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था उपाध्यक्ष इलियास अली वारसी द्वारा किया गया।