सारंगढ़-बिलाईगढ़. देश एवं प्रदेश के साथ ही जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी – कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
वही राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के अन्तर्गत युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पात्र खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों/संस्थाओं/विश्वविद्यालयों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त ऑनलाइन आवेदन 2 नवंबर 2023 तक रात्रि 12 बजे ऑनलाइन पोर्टल dbtyas-sports.gov.in पर किया जा सकता है। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।