मखदुमपुर फाटक के पास खुदीराम बोस पार्क का विधायक ने किया शिलान्यास

मखदुमपुर फाटक के पास खुदीराम बोस पार्क का विधायक ने किया शिलान्यास

buzz4ai

परसुडीह के मखदुमपुर फाटक के पास बनने वाले शहीद खुदीराम बोस पार्क का मंगलवार को शिलान्यास हुआ. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने नारियल फोड़ कर इसका शिलान्यास किया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पूणिमा मल्लिक, समाजसेवी मानिक मल्लिक के साथ काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे. पार्क का निर्माण हो जाने से परसुडीह, मकदमपुर समेत आसपास के हजारों लोगों को काफी सहूलियत होगी. बता दें कि फाटक के समीप सड़क किनारे लगे कचरे के ढेर से निकलने वाली बदबू से लोग परेशान रहते थे. सड़क पर चलना दूभर हो गया था. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने विधायक को देते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की थी. इस पर पहल करने हुए विधायक ने कचरे की सफाई करा कर यहां पार्क बनाने की घोषणा की. इधर, पार्क का शिलान्यास होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है.,पार्क का नामकरण वीर शहीद खुदीराम बोस के नाम पर होगा और उनकी एक प्रतिमा भी यहां स्थापित की जाएगी. यहां लोग मॉर्निंग व इवनिंग वॉक कर सकेंगे. आकर्षक गार्डन के साथ लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों के अलावे झूले इत्यादि भी यहां लगाए जाने की योजना है. इसके रख-रखाव के लिए खुदीराम बोस स्मारक समिति का गठन किया जाएगा. विधायक निधि से बनने वाले इस पार्क के निर्माण में लगभग 15-20 लाख रुपये का खर्च आएगा. छठ घाट भी इसमें बनाया जाएगा.

वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है. आने वाले समय में क्षेत्र का और भी विकास किया जाएगा. 18 करोड़ की लागत से खासमहल-परसुडीह-गोविंदपुर सड़क का निर्माण होने जा रहा है. सड़क का टेंडर निकल चुका है, जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. जिप सदस्य पूर्णिमा मल्लिक ने इसके लिए विधायक का धन्यवाद दिया और क्षेत्र के विकास में आगे भी कार्य जारी रखने की बात कही।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This