विधानसभा आम चुनाव 2023 विधानसभा करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर व अनूपगढ़ व्यय पर्यवेक्षक

श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चनुव 2023 को भली प्रकार से सम्पन्न करवाने के लिये विधानसभा क्षेत्र करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर व अनूपगढ़ के लिये लगाये गये व्यय पर्यवेक्षक श्री सुनील किसन अगवाने सर्किट हाउस श्रीगंगानगर के कमरा नम्बर 102 में ठहरे हुए है, उनके मोबाईल नम्बर 8764600476 है तथा विधानसभा करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर व अनूपगढ़ क्षेत्र के चुनाव से संबंधित कार्यां के लिये रूम नम्बर 102 में प्रातः 9 से 10 बजे तक मिल सकते हैं या मेल आईडी cellsgnrobserver@gmail.com पर भी किसी प्रकार की शिकायत भिजवाई जा सकती है।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This