मुंबई : उर्फी जावेद साल 2021 में OTT पर बिग बॉस के पहले सीजन में हिस्सा लेने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। 26 वर्षीय उर्फी अक्सर अतरंगी अंदाज और सतरंगी कपड़ों से छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उर्फी के फैशन सेंस को लेकर ट्रोल भी करते हैं। हालांकि इससे उर्फी के कोई फर्क नहीं पड़ता और वह लगातार अलग-अलग चीजों से बनी ड्रेस ट्राई करती रहती हैं।
अब उर्फी का एक और लुक सामने आया है, जिसका वीडियो खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उर्फी ने बीते दिनों 15 अक्टूबर को अपने जन्मदिन पर ‘हेरा फेरी’ फिल्म के ‘बाबू भैया’ (परेश रावल) का लुक कॉपी किया था। वह अब अक्षय की ही एक और फिल्म ‘भूल भुलैया’ में कॉमेडियन राजपाल यादव के ‘छोटा पंडित’ किरदार में दिखीं।
वीडियो में देख सकते हैं उर्फी ने ऑरेंज और रेड कलर की धोती पहनी है। चेहरे पर लाल रंग लगाया हुआ है। बालों का जूड़ा बनाए हुए और गेंदे के फूलों की माला पहने कानों के पीछे अगरबत्ती लगा रखी है। उर्फी ने कैप्शन में लिखा, “छोटा पंडित + डोजा कैट = डोजा पंडित। बहुत मेहनत से हैलोवीन पार्टी के लिए तैयार हुई थी, लेकिन जा नहीं पाई, सोचा वीडियो ही डाल दूं।