उर्स मेला में जा रहा टेंपो पलटा, बच्ची की मौत

गिरिडीह। गिरिडीह फिटकोरिया पंचायत के कजरो से सवारी लेकर चपुआडीह पंचायत के बुच्चानावाडीह उर्स मेला जा रहा टेंपो शनिवार की रात बिशनपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में एक ही परिवार के 10 सदस्य घायल हो गये. इनमें से गंभीर रूप से घायल तीन वर्षीया बच्ची मेहर परवीन की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. ऑटो चालक वाहन खड़ा कर भाग निकला. ग्रामीणों की मदद से घायलों को अलग-अलग अस्पताओं में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बेंगाबाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. टेंपो पलटने से बच्ची को लेकर बैठी उसकी मां सरबरी खातून का एक हाथ बुरी तरह कुचल गया. वहीं, भगिनी चांदनी परवीन का एक पैर टूट गया. मोबिन साह, मुस्तफा साह, रौशन परवीन, मुनिया परवीन, राबिया परवीन, जहाना परवीन, अकबर साह, मुस्तकीम साह भी घायल हुए हैं. थाना प्रभारी विकास पासवान ने कहा कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. टेंपो चालक की खोज की जा रही है.

buzz4ai

बुच्चानावाडीह में दो दिवसीय उर्स मेला लगा है. इसकी शुरुआत शनिवार को हुई. मोबिन साह अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ गांव के ही सिराज साह के टेंपो से मेला देखने जा रहे थे. चालक सहित टेंपो पर एक दर्जन महिला-पुरुष व बच्चे सवार थे. मोबिन के अनुसार, सिराज काफी तेज गति से टेंपो चला रहा था. उसे धीरे चलाने की बात कही गयी, लेकिन उसने बात नहीं मानी. बिशनपुर मोड़ के पास चालक गति पर नियंत्रण नहीं रख पाया और टेंपो पलट गया. टेंपो के नीचे कुछ लोग दब गये, जबकि किनारे बैठे लोग दूर जा गिरे. मोबिन की तीन वर्षीया पुत्री मेहर दबकर बुरी तरह घायल हो गयी. किसी तरह लोगों की मदद से टेंपो को खड़ा कर घायल लोगों को निकाला गया.

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।