बाबूलाल मरांडी की ‘संकल्प यात्रा’ का शनिवार को समापन, नड्डा आएंगे रांची

रांची : भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी राज्य के सीएम हेमंत सोरेन पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने अपनी संकल्प यात्रा के आखिरी चरण में शुक्रवार को ईचागढ़ और सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने देश की जनता से जो वादे किए, उन्हें धरातल पर उतार दिया तो दूसरी तरफ झारखंड की हेमंत सरकार ने लूट और भ्रष्टाचार के अनेक रिकॉर्ड बना डाले हैं।

buzz4ai

मरांडी ने दावा किया कि अगले चुनाव में हेमंत सोरेन को राज्य की जनता उखाड़ फेंकेगी। मरांडी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार जनकल्याण और विकास के लिए समर्पित है तो झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार लूट और भ्रष्टाचार के प्रति समर्पित है।

उन्होंने लोगों से नरेंद्र मोदी को पुनः पीएम बनाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा को परिवारवादी पार्टी करार देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ अपनी जेब भरना है।

उल्लेखनीय है कि बाबूलाल मरांडी ने 17 अगस्त से शुरू हुई संकल्प यात्रा के दौरान राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और इस दौरान करीब 100 जनसभाओं को संबोधित किया। शनिवार को उनकी यात्रा का समापन रांची के हरमू मैदान में होने वाली जनसभा के साथ होगा। इस सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे।

–आईएएनएस

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.