सीकर। स्वीप गतिविधि के तहत स्काउट गाइड के द्वारा शुक्रवार को मतदान जागरूकता के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी, सीकर सौरभ स्वामी एवं पुलिस अधीक्षक सीकर परिस देशमुख ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर राकेश गढ़वाल, उपखंड अधिकारी सीकर जय कौशिक , उपखंड अधिकारी नेछवा अभिमन्यु सिंह कुंतल के नेतृत्व में सैकड़ों स्काउट गाइड द्वारा कैंडल मार्च मारू पार्क से राणी सती मन्दिर के सामने से होते हुए निकाली गई। इस दौरान नायब तहसीलदार सीकर बजरंग लाल, जिला साक्षरता अधिकारी सीकर राकेश लाटा, एडीईओ रामचंद्र बगड़िया, सुरेश कुमार ओला, सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा, डॉ संजय कुमार खीचड़ , मुकेश कुमार , गाइड सीओ प्रियंका कुमारी ,पूनम, अमर सिंह शेखावत ,ज्योति जिलोवा, हितेश शर्मा, राज कमल जाखड़ सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।
