राजस्थानी सेवा समिति “नई उड़ान”, टूईला डूंगरी का धमाकेदार गरबा नाइट का आयोजन 26.10.23 होटल यशवी इंटरनेशनल में किया गया ।

राजस्थानी सेवा समिति “नई उड़ान”, टूईला डूंगरी का धमाकेदार गरबा नाइट का आयोजन 26.10.23 होटल यशवी इंटरनेशनल में किया गया ।

buzz4ai

राजस्थानी सेवा समिति “नई उड़ान”, टूईला डूंगरी का धमाकेदार गरबा नाइट का आयोजन कल यानि 26.10.23 होटल यशवी इंटरनेशनल में सम्पन्न हुआ* ।
यह गरबा नाइट में कुल 95 बच्चे एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 10 साल के लड़की से 75 साल की महिलाओं के उम्र के लोगों ने इस गरबा रास का भरपूर आनंद उठाया।

नई उड़ान की संस्थापक सारिका नरेडी ने कहा पीछले साल की सफलता और लोगों की मांग से इस साल दोबारा डांडिया नाइट करने का फैसला लिया गया। संस्था की ओर से समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते हैं जैसे की कॉपी पेन, ड्रेस ,खाना इत्यादि बच्चों को देना।

करीब 3.5 घंटे के इस डांडिया प्रोग्राम में जजों द्वारा पुरस्कार में सिल्वर कॉइन दिए गया।

बेस्ट डांस रूपाली मुनका
बेस्ट ड्रेस अप कृतिका गोयल और रेया नरेड़ी डांडिया क्वीन, मीना जैन और नव्या गोयल को।

“नई उड़ान “की सभी मेंबर्स सारिका नरेडी ,खुशबू जोशी सुनीता खुदरा, रचना मुंद्रा ,पदमा नरेड़ी, कांता अग्रवाल ,अनीता अग्रवाल ,शालू वैद ,स्वाती चौधरी ,शीतल चौधरी, गायत्री चौधरी, पूजा अग्रवाल और मौसम खुदरा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

विशिष्ट अतिथि बबीता मुनका, अनामिका जयसवाल, किरण भाऊका, सिंपल अग्रवाल, दीपा अग्रवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम की सराहना सभी विशिष्ट अतिथियों और पार्टिसिपेंट्स ने खूब की किया।।।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This