रांची। अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी हाइकोर्ट के अधिवक्ता गोरेश चंद्र झा ने उसी मुहल्ला के अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति राजीव रंजन व उनके दोस्तों पर मारपीट करने, चाकू से हमला करने, नगद 15 हजार तथा सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है.
आरोप है कि राजीव रंजन पर पूर्व में किया गया केस नहीं हटाने पर उन पर हमला किया गया है. इस संबंध में उन्होंने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अधिवक्ता का कहना है कि वह कॉलोनी में ही रहने वाले हाइकोर्ट के अधिवक्ता संजय सिंह के पास बैठ कर किसी केस के संबंध में बातचीत कर रहे थे.
उसी समय उक्त आरोपी आया और मारपीट की. वह भाग कर संजय सिंह के घर के दूसरे कमरे में चले गये. तब राजीव रंजन व उसके दोस्त वहां से फरार हो गये.
अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि इसके पहले भी राजीव रंजन ने जान से मारने की धमकी दी थी. उस संबंध में भी उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन अरगोड़ा पुलिस ने आज तक उस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया, जिस कारण आरोपी ने फिर से घटना को अंजाम दिया.