झारखंड की राजधानी रांची में अब ठंड दस्तक दे चुकी है.सुबह शाम खास ठंडी हवाएं चल रही है.जिसको देखते हुए लोगों ने अपने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिए हैं.दोपहर के समय आसमान साफ व धूप खिला होने के बावजूद ठंडी हवाओं की वजह से ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोकेल 18 को बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बना हुआ है जिसका असर झारखंड में देखा जा रहा है. इसी कारण ठंडी हवाओं का रुख झारखंड की तरफ है और सुबह-शाम लोगों को अधिक ठंड का एहसास हो रहा है. निन्म दबाव के असर के तौर पर कुछ जिलों में आने वाले तीन दिनों तक हल्की बारिश भी हो सकती है. इस बदलते मौसम में लोगों को खासकर अपने सेहत का ख्याल रखना होगा
इन इलाकों में हो सकती है बारिश
अभिषेक आनंद ने बताया कि कुछ जिले जैसे रांची, देवघर, सिमडेगा, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो व धनबाद में हल्की बारिश 31 अक्टूबर तक देखी जा सकती है. बाकी अन्य जिलों में आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी, लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को ठंड से बचने की सलाह है. यह शुरुआती ठंड है इसलिए लोग इसे हल्के में ना लें.