भीषण आग में एक दर्जन से अधिक घर जले, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

मधेपुरा खबर मधेपुरा से आ रही है, अचानक लगी आग की चपेट में आने से 5-6 परिवारों के करीब एक दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए। अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। घटना मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तमोट परसा गांव के वार्ड संख्या चार की है।

buzz4ai

आग लगने से तमोट परसा, वार्ड नंबर 4 निवासी चंदेश्वरी यादव, महेंद्र यादव, रमेश रमन, प्रमोद यादव, संजय यादव समेत अन्य लोगों के घर जलकर राख हो गये। आगलगी की घटना के समय गांव के अधिकतर पुरुष बहियार में काम कर रहे थे। हो हल्ला होने पर जबतक लोग वहां पहुंचे तबतक आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया था हालांकि काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

इस घटना में पशु शेड, भूसा घर, अनाज, बर्तन समेत कई सामान जलकर राख हो गये। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगने की बात सामने आ रही है। घटना स्थल पर पहुंचे मुरलीगंज सीओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारी के रिपोर्ट आने पर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जायेगा।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.