जमशेदपुर के बिस्टुपुर जेके हाइट में खुला मंगलम वस्तु केन्द्र का आज उद्धघाटन बर्मामाइंस के थाना प्रभारी अजय कुमार, जमशेदपुर के जाने माने समाजसेवी प्रभाकर सिंह , राघवेंदर , उमेश कोंटिया, सुमंत तिवारी और वास्तु केन्द्र के संचालन एलएस मिश्रा पिछले 20 वर्षों से लगभग वास्तु शास्त्र के ज्ञानी है जिनके द्वारा बताया गया की इससे पहले उनका जुगसालाई में वास्तु केन्द्र था जहा पे लोगो की भीड़ भी होती थी आज बिस्तुपुर में खोला गया अब जहा सभी लोगो के लिए यह केंद्र की सुविधा उपलब्ध है आगे आप वीडियो में देख सकते हैं
