जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने बेली बोधन वाला घाट एवं स्वर्णरेखा घाट का किया निरीक्षण, विधि व्यवस्था संधारण का लिया जायजा
जिला अंतर्गत विभिन्न विसर्जन घाटों में व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा प्रतिमा विसर्जन
प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो तथा विसर्जन घाटों में विधि व्यवस्था के संधारण का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा स्वर्णरेखा घाट एवं बेली बोधन वाला घाट का निरीक्षण किया गया। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी सुपर जोनल, जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरी रखते हुए व्यवस्थित तरीके से प्रतिमा विसर्जन संपन्न करायें ।
जिले के वरीय पदाधिकारियों ने विसर्जन घाटों के निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जरूर दिशा निर्देश दिए। विसर्जन रूट में यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने, घाट पर क्रमवार विसर्जन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया । इस दौरान उन्होने साक्ची चौक पहुंचकर प्रतिमा विसर्जन की प्रगति की भी जानकारी ली । सभी विसर्जन जुलूस का सीसीटीवी तथा ड्रोन से निगरानी के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी कराई जा रही । इस दौरान जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी श्रद्धालुओं से अपील किया कि बिना किसी प्रकार का जोखिम लिए अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हों, अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें तथा विधि व्यवस्था के संधारण में जिला प्रशासन को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।