महानवमी के दिन रात्रि 10:00 बजे शर्म आ गई यह दृश्य देखकर हमारे जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के स्वयंभू बाहुबली सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एन एच 33 आनंद विहार कॉलोनी के मुहाने में जहां से कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव का मकान मात्र 10 मीटर दूरी पर है आदिवासी जमीन के ऊपर 6 मंजिला अवैध निर्माण अपने आप्त सचिव को आगे करके करवा रहे हैं मेरे ऐसे छोटे से व्यक्ति से इन्हें इतना अधिक डर है अंधेरे में छुपकर महापर्व के दिन छत ढलाई करवा रहे हैं हमें नहीं मालूम था कि हमारा क्षेत्र का विधायक इतना कमजोर और डरपोक है सत्ता में रहने के बाद भी चोरी छुपे अपना मकान अवकाश के दिन देर रात को बनवाना पड़ रहा है ।
विकास सिंह
