झारखंड कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। कैबिनेट की बैठक 18 अक्तूबर को दोपहर 3:00 बजे प्रोजेक्ट भवन में होनी है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। सरकार इस बैठक में अवसर ‘अबुआ आवास योजना’ सहित कई अहम फैसलों पर मुहर लगा सकती है।
कई अहम फैसलो पर लगेगी मुहर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 अगस्त में अपने संबोधन के दौरान इसका ऐलान किया था। ‘पीएम आवास योजना’ का लाभ जिन्हें नहीं मिल सका या जो छूट गये उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत अनुमानित खर्च 15 हजार करोड़ रुपए बताया गया है। इस बैठक में उद्योग विभाग द्वारा बनायी गयी ‘टेक्सटाइल पॉलिसी व फूड पॉलिसी’ का प्रस्ताव भी आ सकता है। इसके अलावा कृषि, उद्योग, गृह विभाग व अन्य में नियुक्ति नियमावली के भी प्रस्ताव शामिल हैं.
