सुल्तान ऑफ दिल्ली एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा ने हाल ही मशहूर डायरेक्टर मिलन लुथरिया को दी डायरेक्शन

सुल्तान ऑफ दिल्ली एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा ने हाल ही मशहूर डायरेक्टर मिलन लुथरिया को दी डायरेक्शन इस वेब सीरीज को दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। इसकी कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक सीन मेहरीन का भी है। सीरीज के एक हिस्से में मेहरीन के किरदार के साथ मैरिटल रेप दिखाया गया है, जिसे ट्रोलर्स ने सेक्स सीन करार दिया।

buzz4ai

PlayUnmute
Fullscreen
अब इस पर मेहरीन ने रिएक्शन दी है। मेहरीन ने लंबा-चौड़ा ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मैंने ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ से OTT डेब्यू किया है, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस ने इस सीरीज को पसंद किया होगा। कई बार स्क्रिप्ट्स कुछ ऐसे सींस की मांग करती है, जो आपके विचारों से अलग होते हैं।

बतौर प्रोफेशनल एक्टर, जो एक्टिंग को जॉब के साथ ही साथ आर्ट भी मानते हैं, उन्हें ऐसे सींस करने होते हैं, जो स्टोरी की डिमांड हैं और उसका अहम पहलू हैं। सीरीज में ऐसा ही एक क्रूर मैरिटल रेप सीन है। ये देखकर मुझे बहुत दुख होता है कि मैरिटल रेप के इस गंभीर मुद्दे को कुछ मीडिया ने सेक्स सीन बताया है। यह उस चीज को बहुत छोटा बना देता है जो एक गंभीर मुद्दा है जिससे वर्तमान में दुनियाभर में कई महिलाएं जूझ रही हैं।

‘इन लोगों को समझना चाहिए कि उनकी भी बहनें और बेटियां हैं’

मेहरीन ने आगे लिखा कि यह मुझे परेशान करता है कि मीडिया के एक निश्चित वर्ग और सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे उठाया है, इन लोगों को समझना चाहिए कि उनकी भी बहनें और बेटियां हैं और मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें अपने जीवन में कभी भी इस तरह के आघात से न गुजरना पड़े। महिलाओं के खिलाफ ऐसी क्रूरता और हिंसा का विचार घृणित है। बतौर आर्टिस्ट मैं हमेशा दर्शकों के लिए बेस्ट देती रहूंगी चाहें वो महालक्ष्मी हो, संजना हो या फिर हनी हो। आप सभी को बहुत सारा प्यार…। बता दें कि ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ में मेहरीन के साथ ताहिर राज भसीन और मौनी रॉय की भी खास भूमिकाएं हैं।

उल्लेखनीय है कि 27 वर्षीय मेहरीन एक अभिनेत्री व मॉडल हैं। मेहरीन ने साल 2016 में तेलुगू फिल्म ‘कृष्णा गाडी वीरा प्रेमा गाधा’ के साथ एक्टिंग में डेब्यू किया था। हिंदी में उनकी पहली फिल्म फिल्लौरी थी।|वह तमिल व पंजाबी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं। वह मुख्य रूप से साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.