रायपुर। विधान सभा चुनाव में पेंशनर्स की भूमिका को लेकर केंद्र,राज्य, निगम मण्डल आदि के सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों कि गत दिनों गाँधी उद्यान के पास छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन की बैठक प्रदेश संयोजक वीरेंद्र नामदेव की अध्यक्षता हुई. इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ, पेंशनर्स एशोसिएशन छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ तथा छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज कांकेर के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य में हर पेंशनर गुण दोष के आधार पर अनिवार्य रूप से मतदान करेंगे और एक पेंशनर दस परिवार के हिसाब से मतदाताओं से सीधा सम्पर्क करके विधान सभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करके मनपसंद सरकार बनाने जनजागृति कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.
छत्तीसगढ़ राज्य सँयुक्त पेन्शनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव और फेडरेशन से सम्बद्ध पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष यशवन्त देवान, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ डी पी मनहर,भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा तथा पेंशनर समाज के अध्यक्ष ओ पी भट्ट और विभिन्न संगठनो पेंशनर्स पदाधिकारी क्रमश:द्रोपदी यादव, रामरतन कैवर्त, कुंती राणा,अनिल गोल्हानी,पूरन सिंह पटेल, अनिल पाठक, लोचन पांडेय, अनूप श्रीवास्तव,आर एन ताटी, कृपा शंकर मिश्रा, विद्या देवी साहू, श्याम लाल चौधरी, वीरेन्द्र नाग, रसी एम पांडेय,बी के वर्मा, राकेश जैन डी पी गजेंद्र,आर जी बोहरे,लोचन पांडेय,रमेश नन्दे, तीरथ यादव,प्रवीण त्रिवेदी, प्रदीप सोनी,आलोक पाण्डे, सी एल चंद्रवंशी,बी एल यादव, उर्मिला शुक्ला, नरसिंग राम ,आर के नारद,पीआर कटोलकर, एस के चिलमवार,वंदना दत्ता, सुरेश शर्मा, महेश पोद्दार, नागेश कापेवार, ई सुधाकर राव, अब्दुल वाहिद खान,बसंत गुप्ता, पीतांबर पारकर आदि ने पेंशनर्स फेडरेशन के निर्णय के अनुरूप राज्य में प्रत्येक पेंशनर को दस परिवार के बीच जाकर पेंशनर्स हितैषी मनपसंद सरकार बनाने हेतु जगरुकता फैलाने अनिवार्य रूप से मतदान कराने जुट जाने का आग्रह किया है.